प्रयागराज, जून 29 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सर्किट हाउस में रविवार को रोके जाने से आक्रोशित समर्थकों ने करछना के भड़ेवरा बाजार में जमकर बवाल किया। हजारों की संख्या में उग्र भीड़ ने लगभग साढ़े तीन घंटे तक तोड़फोड़, आगजगी और पथराव किया। पथराव में पुलिस समेत राहगीर, महिलाएं व पत्रकार भी घायल हुए। यहां तक कि कई दुकानों में भी तोड़फोड़ व लूटपाट की गई। उपद्रवियों के आगे पुलिस पूरी तरह बेबस दिखी। शाम लगभग छह बजे अपर पुलिस आयुक्त डॉ अजय पाल व डीसीपी यमुनानगर विवेकचंद्र यादव ने फोर्स के साथ पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने देर शाम तक कई लोगों को हिरासत में लिया है। करछना थानाक्षेत्र के इसौटा गांव में 13 अप्रैल को दलित देवीशंकर की हत्या कर शव को जला दिया गया था। हत्याकांड के सातों आरोपित को पु...