प्रयागराज, जुलाई 8 -- करछना के भड़ेवरा गांव में बीते 29 जून को हुए उपद्रव व पुलिस की कार्रवाई से नाराज डॉ. अम्बेडकर वेलफेयर नेटवर्क (डान) के संस्थापक व उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामबृज ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को ज्ञापन भेजा है। रजिस्टर्ड डाक और मेल से भेजे गए ज्ञापन में निर्दोष, बेकसूर लोगों की रिहाई की मांग रखी है। ज्ञापन में कहा है कि पुलिस बेकसूर लोगों को रिहा करे और दलितों पर अत्याचार रोके। जिससे उनका शासन पर भरोसा बना रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...