सीतापुर, जून 28 -- सिधौली, संवाददाता। सिधौली सीएचसी का शुक्रवार की रात को स्थानीय विधायक ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियां मिली। विधायक ने अधीक्षक को लताड़ लगाते हुए कहा कि सिधौली में रहना है तो ड्यूटी पूरी करना होगा। स्थानीय भाजपा विधायक मनीष रावत शुक्रवार की रात को सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान मौजूद तीमारदारों ने बताया कि यहां पर सीएचसी अधीक्षक आनंद कुमार की शह पर भर्ती के नाम उगाही हो रही। गर्भवती महिलाओं से कही बाहर से दवाई के नाम पर तो कहीं ऑपरेशन के नाम पर हजारों रुपए लिए जा रहे। पीड़ितों का कहना था कि अस्पताल में नर्सों की मनमानी व दबंगई से गर्भवती महिलाएं प्राइवेट अस्पताल में प्रसव कराने को मजबूर हो रही हैं। विधायक के निरीक्षण के दौरान एक भी डाक्टर मौजूद नहीं मिले। काफी समय बाद मौके पर चिकित्सक मिले, जिनसे विधा...