मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- भड़काऊ भाषण व निजी परिवाद के मामले में कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। दोनो मामलों में सुनवाई के लिए 15 अक्टूबर की तिथि नियत की गयी है। बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामवीर सिंह ने बताया कि 7 सितम्बर 2013 को सिखेडा थाना क्षेत्र के नंगला मंदौड़ के मैदान में पंचायत का आयोजन किया गया था। जिसमे भाजपा नेताओं ने भडकाऊ भाषण दिए थे। जिसमे सिखेडा थाने में पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान समेत 14 को नामजद किया गया था। वहीं इस मामले में वर्तनाम सांसद हरेन्द्र मलिक समेत 20 के खिलाफ निजी परिवाद दर्ज कराया गया था। दोनों मामलों की सुनवाई एमपीएमएलए कोर्ट में चल रही है। शुक्रवार को दोनों मामलों में सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट में कोई गवाह भी नहीं उपस्थित हुआ। कोर्ट ने दोनों मामलों की सुनवाई के लिए के लिए 23 अक्टूबर की तिथ...