पटना, नवम्बर 13 -- भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह द्वारा चुनाव परिणाम को लेकर दिये गये बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि राजद नेता का बयान राजद और महागठबंधन की असली मानसिकता और चरित्र को उजागर करता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे भड़काऊ बयान देने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए। ऋतुराज ने गुरुवार को जारी बयान में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब चुनाव परिणाम इनके पक्ष में आता है, तब चुनाव आयोग अच्छा लगता है, ईवीएम भी सही रहती है और लोकतंत्र मजबूत दिखता है। वहीं, जैसे ही इन्हें हार दिखाई देने लगती है, अचानक ईवीएम खराब, चुनाव आयोग पक्षपाती और लोकतंत्र खतरे में नज़र आने लगता है। यही दोहरे मापदंड राजद और उसके सहयोगियों की राजनीतिक सोच को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि बिहा...