नैनीताल, अगस्त 16 -- नैनीताल, संवाददाता। भाजपा नेता नितिन कार्की की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने शनिवार को एसएसपी को पत्र भेजकर बीते दिनों जिला पंचायत चुनाव के दौरान भड़काऊ बयानबाजी करने वाले कांग्रेसियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में विधायक सरिता आर्य ने भी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख की ओर से सीएम के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने को निंदनीय करार दिया है। उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और बड़े नेताओं पर जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण कर दस दिन अपने कब्जे में रखने और उनके सर्टिफिकेट कब्जा करने आरोप लगाते हुए मामले की जांच कर करवाई की मांग की है। पत्र भेजने वालों में सलाहकार मंडी परिषद मनोज जोशी, कविता गंगोला, दीपिका बिनवाल, नीतू जोशी, आशा आर्य, प्रेमा अधिकारी, ज्योति ढौंडियाल, मीरा बिष्ट, महामंत्री आशीष बज...