लखनऊ, जून 25 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले महीने शुरू हो रहे त्योहारों से पहले बुधवार को कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। निर्देश दिए कि आने वाले त्योहारों में कानून-व्यवस्था नहीं बिगड़नी चाहिए। निर्देश दिया कि धार्मिक यात्राओं में शस्त्रों का प्रदर्शन और धार्मिक प्रतीकों का राजनीतिक इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा। शोभा यात्राओं व जुलूसों के मार्ग पर प्रतिबन्धित पशुओं का प्रवेश रोकने के इंतजाम कर लिए जाएं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर निगरानी को लेकर भी कई निर्देश दिए। जरूरत के हिसाब से ड्रोन का इस्तेमाल करने को भी कहा। झूठी खबरों और अफवाहों पर नियंत्रण के लिए त्वरित खंडन और सही सूचना का प्रसारण जरूरी है। उन्होंने कहा कि 11 जुलाई से नौ अगस्त तक श्रावण मास रहेगा। इस दौरान कांवड़ यात्रा, श्रावणी शिवरात्रि, नागपंचमी और ...