गाज़ियाबाद, सितम्बर 29 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। इसमें कुछ लोग भड़काऊ टिप्पणी करते दिख रहे हैं। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। हालांकि, 'हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर एक मिनट 14 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा। इसमें एक युवक कुछ लोगों से सवाल पूछ रहा है। जवाब देने वालों में बुजुर्ग, युवा और किशोर भी शामिल हैं। सभी सांप्रदायिक मुद्दे पर भड़काऊ टिप्पणी कर रहे हैं। इससे माहौल बिगड़ने की आशंका है। कई राजनेताओं पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। प्रदेश में चल रहे माहौल को लेकर पुलिस ऐसे वीडियो को लेकर कड़ी निगरानी भी कर रही है। वीडियो वायरल होते ही खोड़ा पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। इसके बाद भड़काऊ टिप्पणी करने वाले एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।...