मोतिहारी, जुलाई 6 -- चिरैया, निसं। मोहर्रम को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए शुक्रवार को चिरैया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि मुहर्रम के दौरान डीजे व भड़काऊ गीत बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने बताया कि नियम का अनुपालन नहीं करने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत कारवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि लक्ष्मीपुर सेमरा से पिकअप गाड़ी पर लदे डीजे सेट को जप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि मुहर्रम के पूर्व ही लक्ष्मीपुर के कुछ युवकों द्वारा डीजे बजा कर जुलूस निकाला गया था। जिसकी सूचना मिलते ही डीजे को जप्त कर लिया गया है। वहीं जुलूस में शामिल युवाओं की पहचान की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हर ह...