बुलंदशहर, फरवरी 15 -- थाना क्षेत्र के गांव भड़कऊ में प्राचीन कुएं पर अवैध कब्जे का प्रयास किया गया। मामले की भनक लगने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और विरोध करते हुए मामले की शिकायत एसडीएम से की है। शिकायत होने पर फिलहाल पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है, एसडीएम ने पूरे मामले में टीम बनाकर रिपोर्ट मांगी है। क्षेत्र के गांव भड़कऊ की ग्राम प्रधान सुधा देवी ने एसडीएम को दिए शिकायत पत्र में बताया है कि गांव में सदियों पुराना कुआं बना हुआ है जिस पर गांव के लोग शादी विवाह और अन्य कार्यक्रमों पर पूजा अर्चना करते हैं। कुआं से लोगों की धार्मिक मान्यताएं जुड़ी हुई है। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोग कुंए की चार दिवारी कर उस पर अवैध कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। जबकि ग्राम प्रधान प्रस्ताव बनाकर कुएं का सौंदर्य करण करना चाह रहे है। कुए पर अवैध कब्जे के प्र...