बुलंदशहर, जुलाई 26 -- थाना क्षेत्र में रात को आसमान में ड्रोन उड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है, इसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। गांव में ड्रोन उड़ने की सूचना मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया। ग्रामीण लाठी डंडा लेकर रात में ही सड़कों पर निकल आए और ड्रोन का पीछा किया। क्षेत्र में ड्रोन उड़ने की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के गांव भड़कऊ निवासी सोनू ने बताया कि ग्रामीणों ने शुक्रवार देर शाम गांव के ऊपर ड्रोन जैसी आकृति का यंत्र होता हुआ देखा। गांव में ड्रोन उड़ने की सूचना आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों ने आसमान में उड़ते ड्रोन का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। ड्रोन की वीडियो देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए और एकत्रित होकर घर से बाहर निकल आए। लाठी ठंडा...