मुजफ्फर नगर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरनगर। शहीद चौक पर आयोजित जनसभा में भड़काऊ भाषण के मामले में पूर्व गृह राज्यमंत्री सईदुज्जमा, पूर्व सांसद कादिर राणा समेत नौ आरोपियों पर कोर्ट में आरोप तय हो गए। इस मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट ने 5 मार्च की तिथि नियत की है। 30 अगस्त 2013 को शहर कोतवाली क्षेत्र के शहीद चौक पर सभा आयोजित की थी। सभा में मौजूद लोगों ने भडकाऊ भाषण दिए थे। सभा के कुछ दिन बाद जनपद में सांप्रदायिक दंगा हुआ था। शहर कोतवाली पुलिस ने भडकाऊ भाषण देने के मामले में पूर्व सांसद कादिर राणा, पूर्व गृह राज्यमंत्री सईदुज्जमा, पूर्व विधायक मौलाना जमील, नूरसलीम राणा, अधिवक्ता असद जमा, मुर्शरफ कुरैशी, नौशाद कुरैशी, सलमान सईद , एहसान कुरैशी, सुल्तान मुशीर समेत सैकडों अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिला...