पूर्णिया, अक्टूबर 9 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।जलालगढ़ थाना क्षेत्र के भठेली गांव निवासी गणेश पासवान का पुत्र उपेंद्र पासवान (42) बीते 4 अक्टूबर से लापता है। परिजनों ने बताया कि उपेंद्र मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था और कुछ दिनों से उसका व्यवहार असामान्य था। परिवार ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला। पिता गणेश पासवान ने जलालगढ़ थाना में बेटे के लापता होने की सूचना दर्ज करा दी है। उन्होंने बताया कि उपेंद्र का एक पैर हल्का विकलांग है जिससे उसकी चिंता और बढ़ गई है। पुत्र के गायब होने से परिवार में मातम का माहौल है। परिजन और ग्रामीण उसकी सकुशल वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...