बुलंदशहर, नवम्बर 10 -- कोतवाली क्षेत्र के अंधेल गांव स्थित भट्ठे पर साथी मजदूर के साथ विवाद होने पर पत्थर के प्रहार से घायल मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिला संभल थाना वनिया ढेर के गांव सेखूपुर जगना हाल निवासी भट्ठा अंधेल पिंकी जाटव ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि शुक्रवार रात उसके पति बब्लू के सिर में भट्टे पर ट्रैक्टर चालक का काम करने वाले जोट मकनपुर थाना औरंगाबाद निवासी मनित गुर्जर पुत्र मामचंद ने पत्थर से प्रहार कर दिया। जिससे उसे गंभीर चोंटे आई। घायल अवस्था में पहले सिकंदराबाद तथा बाद में बुलंदशहर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत में मेरठ रैफर किया गया। जहां उपचार के दौरान शनिवार सुबह उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज...