बुलंदशहर, सितम्बर 18 -- चोला। कोतवाली नगर फ्रेंड्स कालोनी निवासी शिवांग कंसल ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसका चोला क्षेत्र के गांव लुभाकर में भट्ठा चल रहा है। जिसकी जमीन का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। शनिवार को गांव निवासी विक्रम व राहुल आये और वहां मौजूद भट्ठे पर काम करने वाले कनकपुर निवासी पिंटू,नेनसिंह व लुहाकर निवासी जगदीश से मारपीट की। सोमवार को तेजपाल व उसकी पत्नी ने भट्ठे पर पेड़-पौधे तोड़ दिए। आरोपी राहुल ने जगह खाली करने की बात कहते हुए मालिक व कर्मचारियों को मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...