महाराजगंज, नवम्बर 22 -- कोल्हुई, हिन्दुस्तान संवाद। कोल्हुई थाना क्षेत्र के जोगियाबारी स्थित एक ईंट भट्ठे से बीते मंगलवार की रात पुलिस ने डीसीएम पर लोड सौ बोरी यूरिया पकड़ी थी। तस्कर इस यूरिया को नेपाल भेजने की फिराक में थे। इस मामले में प्रधान पति समेत चार के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो यूरिया तस्करी में एक गिरोह का नाम सामने आया। इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी को सूचित कर जांच करने के लिए कहा गया। चार दिन की जांच पड़ताल में कृषि विभाग के लोगों ने पाया कि किसानों को मिलने वाली यूरिया को कुछ तस्कर नेपाल भेज कर भारत सरकार के राजस्व का नुकसान कर रहे हैं। बरामद इफको ब्रांड की यूरिया पर प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक लिखा है, जो साधन सहकारी समितियों पर सप्लाई की जाती है। इस मामले में जिला कृषि अधिकारी की तहरीर ...