मुरादाबाद, अगस्त 12 -- मझोला थाना क्षेत्र में दबंगों ने पीतल भट्ठी संचालक के यहां धावा बोल दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडा और धारदार हथियार से भट्ठी संचालक और उसके कारीगर को घायल कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने पिता-पुत्रों समेत चार के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। थाना मझोला के मिया कालोनी जयंतीपुर निवासी सईद अहमद अपने घर पर ही पीतल भट्ठी चलाता है। सईद अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार सुबह करीब 9 बजे वह अपनी भट्टी पर काम कर रहा था। आरोप लगाया कि उसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला शाने आलम अपने भाई अमीर आलम व मोहम्मद आसिम और पिता मोहम्मद नवी के साथ लाठी-डंडा और चाकू लेकर वहां आ गया। आते ही आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नियत सेहमला कर दिया। सिर में धारदार हथियार के हमले से सईद अहम लहुलूहान होकर गिर गया। इस दौरान ...