हाजीपुर, दिसम्बर 17 -- लालगंज,संवाद सूत्र। लालगंज नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या को लेकर प्रशासन ने मंगलवार को सख्त कदम उठाते हुए व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान भट्ठी पोखर स्थित सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से तोड़ा गया। अभियान के तहत सरकारी आवास सहित कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य नगर क्षेत्र में एक व्यवस्थित और स्थायी वेंडिंग जोन का निर्माण करना है। जिससे अस्थायी दुकानदारों को एक निश्चित स्थान उपलब्ध कराया जा सके और शहर में लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिल सके। कार्रवाई के दौरान नगर परिषद के अधिकारी,कर्मचारी तथा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद रहे। नगर परिषद लालगंज द्वारा भट्ठी पोखर चौक के समीप प्रस्तावित वेंडिंग जोन स्थल प...