जहानाबाद, जुलाई 11 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। फरार अभियुक्तों एवं शराब के कारोबारियों के खिलाफ की जा रही छापेमारी के क्रम में गुरुवार की देर रात तक 09 लोग पकड़े गए जिसमें तीन लोग शराब मामले के आरोपित हैं। छह लोगों की गिरफ्तारी थानों में दर्ज कांडों के आलोक में की गई है। शुक्रवार को पुलिस द्वारा इसकी आधिकारिक पुष्टि की गई। यह भी बताया गया है कि शराब के खिलाफ छापेमारी में करीब ढाई क्विंटल जाव महुआ धंधेबाजों ने छिपाकर रखा था जिसे नष्ट किया गया। महुआ शराब बनाने के लिए एक भट्ठी भी बनाई गयी थी, उसे तोड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...