जहानाबाद, जुलाई 16 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शराब के खिलाफ संचालित अभियान के तहत पुलिसकर्मियों ने मंगलवार की देर रात तक अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान बड़े पैमाने पर जावा महुआ नष्ट कर शराब बनाने की एक भट्ठी तोड़ी गई। दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। आधिकारिक तौर पर बुधवार को यह जानकारी दी गई। खबर के अनुसार कल्पा थाने की पुलिस ने धर्मपुर गांव के निवासी दिलीप ठाकुर और अरवल जिला के कुर्था थाना अंतर्गत सिनवारा गांव के निवासी मनोज ठाकुर को गिरफ्तार किया। इन दोनों की गिरफ्तारी शराब के मामले में की गई है। बताया गया है कि सर्च अभियान के दौरान धंधेबाजों द्वारा बनाई गई एक शराब की भट्ठी पकड़ी गई, उसे तोड़ा गया। साथ ही जर्किनो और गैलेनों में छुपाकर रखा हुआ डेढ़ क्विंटल से अधिक जावा महुआ जप्त कर नष्ट किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...