जहानाबाद, अगस्त 26 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शराब के धंधेबाजों के खिलाफ की जा रही छापेमारी के क्रम में सोमवार की देर रात तक पुलिसकर्मियों ने छापेमारी कर भट्ठी तोड़ी, बड़े पैमाने पर जावा महुआ नष्ट कर निर्मित शराब जब्त किया। मंगलवार को एसपी विनीत कुमार के हवाले से यह जानकारी दी गयी। पुलिस के अनुसार शराब के खिलाफ ग्रामीण इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा था। अवैध धंधा करने वालों ने खेत बधार व महादलित टोले में गैलेन और जर्किनों में करीब डेढ़ क्विंटल जावा महुआ छुपाकर रखा था जिसे जमीन से उखाड़कर नष्ट किया गया। छापेमारी व सर्च अभियान में एक भट्ठी तोड़ी गयी। 32 लीटर निर्मित महुआ शराब पुलिसकर्मियों ने जप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...