जहानाबाद, जुलाई 3 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। एसपी विनीत कुमार के निर्देश के आलोक में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में शराब के धंधेबाजों और फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान तेज किया गया है। बुधवार की देर रात तक कई इलाके में छापामारी अभियान चलाया गया जिसमें दो क्विंटल से अधिक जावा महुआ नष्ट कर शराब बनाने की एक भट्ठी तोड़ी गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने 120 लीटर देसी शराब भी जप्त किया। गुरुवार को आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की गई। बताया गया है कि शराब के धंधेबाजों ने खेत - बधार के अलावा गांव के टोलों के गलियों और घरों के दलान में ड्रम और जरकिनों में जावा छुपाकर रखा था। सर्च के दौरान पुलिसकर्मियों ने उसे जमीन से उखाड़ कर नष्ट किया। खबर के अनुसार 210 किलो जावा महुआ को नष्ट किया। शराब के तस्करों ने एक भट्ठी भी बनाई थी, उसे तोड़ा गया।...