जहानाबाद, जून 30 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। एसपी विनीत कुमार के निर्देश के आलोक में जिले के सभी थाना क्षेत्र में शराब के धंधेबाजों के खिलाफ सर्च अभियान तेज किया गया है। उक्त निर्देश के आलोक में ही रविवार की देर रात तक कई इलाके में सर्च अभियान चलाया गया जिसमें 180 किलो जावा महुआ नष्ट कर शराब बनाने की भट्ठी तोड़ी गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने 209 लीटर देसी शराब भी जप्त किया। शराब के धंधे में प्रयुक्त एक बाइक को भी पुलिस ने जप्त किया है। सोमवार को आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की गई है। बताया गया है कि कड़ौना थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाइक से शराब लेकर जा रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसपर 70 लीटर देसी शराब लदी हुई थी। इसके अलावे ड्रम और जर्किनों में भरकर खेत- बधार एवं टोले में रखा हुआ 180 किलो जावा महुआ पाया गया जिससे नष्ट किया गया।...