जयपुर, जून 8 -- राजस्थान एक बार फिर भीषण लू की चपेट में है। सूबे के अधिकांश हिस्सों में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। गंगानगर में रविवार को अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो राजस्थान में सबसे ज्यादा रहा। मौसम विभाग ने राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भीषण गर्मी का दौर जारी रहने का अनुमान जताया है। IMD की ओर से राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में अगले दो दिनों के दौरान भीषण गर्मी और लू चलने का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, गंगानगर के बाद बीकानेर में रविवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री, बाड़मेर में 45.9 डिग्री, चूरू में 45.6 डिग्री, फलोदी में 45.4 डिग्री, जैसलमेर में 45.2 और कोटा में 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस बीच जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, अगले एक हफ्ते के दौरान राजस्थान ...