सहारनपुर, अक्टूबर 1 -- कोतवाली अन्तर्गत गांव अलीपुरा स्थित ईंट भट्ठे में साझीदार मेरठ के गांव जुलेढ़ा निवासी आदेश त्यागी ने दूसरे साझीदार पर अपनी गाड़ी गायब करने, लाखों रुपये हड़पने और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम से न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाली और सीओ कार्यालय में तहरीर देने पर भी कार्रवाई न होने पर डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि वह गांव अलीपुरा स्थित ईंट भट्ठे में साझीदार है। आरोप है कि दुसरा साझीदार कांधला जनपद शामली निवासी व्यक्ति कई माह पूर्व उसकी बोलेरो गाड़ी मांगकर ले गया था। गाड़ी वापस भेजने के बजाय आरोपी ने उसका फोन तक उठाना बंद कर दिया। भटटे पर जाकर गाड़ी मांगने पर आरोपी ने खुद को पुलिस का रिटायर्ड अधिकारी बता गाड़ी को कबाड़ में कटवाने की बात कही। विरोध करने पर मारपीट की और दोबारा भटटे पर आकर झांकने प...