मुजफ्फर नगर, मई 21 -- भटटा संचालक के साथ मारपीट कर नगदी लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड लिया है। पकडे गए कार सवार आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। पुलिस जांच में मामला मारपीट का सामने आया है। मेरठ के विजयनगर निवासी प्रवीन कुमार गुप्ता का रतनपुरी थाना क्षेत्र के मंडावली बांगर गांव के समीप ईटों का भटटा है। चार दिन पूर्व प्रवीन कुमार अपनी कार से घर जाने के लिए निकला। बुढाना अण्डर पास से कार को हाईवे पर चढाते समय तेज गति से दौड रही कार पलटने से बच गई। इसी बात से नाराज कार सवार युवकों ने पीछा कर प्रवीन को पकड लिया। कार सवारों ने प्रवीन गुप्ता के साथ मारपीट की। घटना के बाद पीडित ने पुलिस को बताया कि कार सवार बदमाशों ने मारपीट कर पच्चीस हजार की नगदी व मोबाइल लूट कर ले गएं। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया।पुलिस ने भा...