बागपत, जून 2 -- सरूरपुरकलां गांव के पूर्व सैनिक के बेटे विक्रम सिंह से ईंटों के लिए 5.10 लाख रुपये लेने के बाद भट्ठा मालिक मुकर गया। रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सरूरपुरकलां गांव निवासी विक्रम सिंह ने बताया कि सूजरा मार्ग पर स्थित ईंट भट्ठे के मालिक वैभव जैन से एक लाख 25 हजार ईंटों का सौदा 4300 रुपये प्रति हजार के हिसाब से हुआ था। उसने 1.21 लाख रुपये पहले नकद और फिर चार लाख रुपये का चैक भी दिया। इसके अलावा 16 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए। आरोप लगाया कि ईंट भट्ठा मालिक वैभव जैन ने उसे 6500 ईंटें दी और बाकि ईंट अगले सीजन में देने की बात कही। आरोप लगाया कि वर्ष 2025 में ईंट भट्ठा बेच दिया गया। उसने अपने पांच लाख दस हजार रुपयों का तकादा किया, तो ...