नोएडा, जनवरी 23 -- दनकौर, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा निवासी ईंट-भट्ठा मालिक ने चार लोगों पर धोखाधड़ी और चोरी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर दनकौर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ग्रेटर नोएडा निवासी प्रमोद ने पुलिस को शिकायत दी है कि चचूला गांव में उनका ईंट भट्ठा है। वहां काम करने वाले बदायूं निवासी संतराम को उन्होंने किसी काम के लिए करीब चार लाख रुपये तीन महीने पहले दिए थे। आरोपी ने उनका काम नहीं किया। साथ ही रुपये भी वापस नहीं किए। आरोपी ने करीब 1.10 लाख रुपये अपने भतीजे को दिलवा दिए। पीड़ित का कहना है कि उसके बाद करीब डेढ़ महीने पहले आरोपी ने ईंट भट्ठे पर स्थित उनके कार्यालय की अलमारी का ताला तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपये चुरा लिए। इसके बाद आरोपी वहां से गायब हो गया। पीड़ित का कहना है है कि आरोप...