बस्ती, सितम्बर 8 -- बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। डॉक्टर बन ईंट खरीदने का झांसा देकर भट्ठा मालिक के खाते से 50 हजार रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भट्ठा मालिक के चाचा की तहरीर पर गौर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बस्ती जनपद के पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के करौली गांव निवासी रविंद्र कुमार चौधरी ने एसपी को दिए तहरीर में बताया है कि उनका ईंट भट्ठा गौर थानाक्षेत्र के साऊंडीह में स्थित है। बीते 10 अगस्त 2025 को ईंट खरीदने का हवाला देते हुए प्रधान बालमुकुंद यादव ग्राम धधरिया थाना गौर ने अज्ञात व्यक्ति का नंबर दिया गया, जिस नम्बर पर बात किया तो सामने वाला बोला कि मैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर हूं। मुझे 38 हजार ईंट की जरूरत है। अपना क्यू आर कोड भेज दीजिए पैसा भेज दे रहा ...