सीतापुर, अप्रैल 19 -- सीतापुर, संवाददाता। जिला ईंट उद्योग समिति की बैठक जीएसटी एवं एसआईबी विभाग के साथ एक गेस्ट हाउस में हुई। जिसमें संयुक्त आयुक्त जीएसटी डॉ. राममूरत, संयुक्त आयुक्त एसआईबी वीपी सिंह, आयुक्त जयेश सिंह, सहायक आयुक्त पवन कुमार मौजूद रहे। हाजी कमालुद्दीन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसका संचालन महामंत्री शैलेश कुमार जवरानी ने किया। कई भट्टा मालिकों ने अपनी बिक्री की समस्या और सरकारी कार्यों में लाल ईंट के न इस्तेमाल होने की समस्या अधिकारियों के समक्ष रखी। बैठक में कोषाध्यक्ष सुरेश लेखवाणी, संरक्षक मुन्ना प्रधान एवं बुद्धि प्रकाश, मीडिया प्रभारी नवीन मंगलानी, ठाकुर जगवानी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...