बागपत, मई 30 -- गौना गांव के एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर ने घरेलू विवाद के चलते कीटनाशक पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मुजफ्फरनगर के परसौली निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति गौना गांव के एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। किसी पारिवारिक बात को लेकर बुधवार को उसका पत्नी से विवाद हो गया। विवाद से आहत होकर उसने कीटनाशक पी लिया। जब परिजनों ने उसकी हालत बिगड़ती देखी, तो उसे तत्काल चिरोड़ी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली के तेग बहादुर अस्पताल और फिर कैराना के एक अस्पताल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों का कहना है कि मृतक बेहद गरी...