धनबाद, नवम्बर 30 -- बलियापुर: बलियापुर। प्रतिनिधि भट्ठा मजदूरों की बैठक रविवार को प्रखंड कार्यालय के पास दिलीप मुखर्जी की अध्यक्षता में हुइ। मौके पर मजदूरों ने बढ़ोत्तरी दर पर मजदरी भुगतान करने सहित अन्य कइ समस्याएं रखी। विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि भट्ठा मजदूरों की मांगों को ले चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। पहले चरण में मजदूरों की समस्याओं को ले प्रबंधन से बातचीत की जाएगी। बावजूद यदि मांगों को नजरंदाज करने की कोशिश हुइ तो आंदोलन तेज किया जाएगा। विधायक प्रतिनिधि मुस्ताक आलम, देवाशीष पांडेय, पंसस रोहित कुमार महतो, जीतु रजक, नयन सहाना, गौतम प्रसाद, कांहाइ महतो आदि मौके पर थे। बैठक में महिला कामगारों ने भी भाग लिया। फोटो बलियापुर-001-बलियापुर प्रखंड कार्यालय के पास रविवार को भट्ठा मजदूरों को संबोधित करते विधायक चंद्रदेव महतो।

हिंदी हिन्दुस्ता...