पूर्णिया, मई 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के मुख्य बाजार भट्ठा बाजार में प्रवेश करने के साथ ही नाले की दुर्गंध से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बाजार में लोगों की खरीदारी करने के लिए लगातार भीड़ लगी रहती है। शादी- ब्याह, मुंडन , उपनयन अन्य शुभ कार्य शुरू करने के लिए लगन होने के कारण अपने अपने पसंद के कपड़े एवं अन्य सामान खरीदने के लिए भट्ठा बाजार में लोगों की आवाजाही लगी रहती है। मगर यहां दुर्गंध लोगों के लिए काफी असहनीय हो जाती है। लोगों को नाक में रुमाल लेकर निकलना होता है। नाला की हल्की फुल्की साफ सफाई कर खानापूर्ति कर दी जाती है। ब्लीचिंग पाउडर या अन्य कोई भी छिड़काव नहीं होने से दुर्गंध दूर तक फैलती है। नाला के आसपास होटल की गंदगी भी यहां फेंक दी जाती है। इस संबंध में रंजीत सिंह,राजु कुमार, प्रीतेश कुमार...