बलरामपुर, नवम्बर 7 -- उतरौला। हैप्पी टू हेल्प फाउंडेशन की ओर से ईंट भट्ठों पर रहने वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत तहसील क्षेत्र के इटई रामपुर स्थित ईंट भट्ठा पर रह रहे प्रवासी (माइग्रेंट) बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इन बच्चों को स्कूली बैग, कॉपी, पेन, पेंसिल और अन्य शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया।कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने तथा वंचित बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास किया जा रहा है। ताकि ऐसे बच्चे भी पढ़कर बेहतर जीवन यापन कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...