पूर्णिया, सितम्बर 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।शहर के भट्ठा दुर्गाबाड़ी में स्व. रमेश चंद्र अग्रवाल और विभा अग्रवाल स्मृति शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन 27 सितंबर की संध्या 7 बजे किया गया है। इस आयोजन में देश के नामचीन कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। यह जानकारी देते हुए सचिव सुचित्र कुमार घोष ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रख्यात सितार वादक कौस्तव राय कोलकाता और सरोद वादक सुभादीप सिन्हा की युगलबंदी अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने आगे बताया कि विश्व विख्यात पंडित माता प्रसाद मिश्रा और पंडित रुद्र शंकर मिश्रा से प्रशिक्षित श्रीजा विश्वास नृत्य की प्रस्तुति देंगी। इसके अलावे शक्ति मिश्रा, ओम सहाय मिश्रा और अवंतिका महाराज भी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे। सुचित्र कुमार घोष ने बताया कि दुर्गाबाड़ी में विभिन्न प्रकार के ...