बागपत, अगस्त 30 -- बड़ौत निवासी ईंट भट्ठा कारोबारी ने सरूरपुर कलां गांव के दो लोगों पर मुनीम को जान से मारने की धमकी देने और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। बड़ौत निवासी ईंट भट्ठा कारोबारी हर्षित गोयल ने बताया कि उसका शारदा ब्रिक फील्ड नाम का ईंट भट्ठा सरूरपुर कलां गांव में है। बताया कि भट्ठे का एग्रीमेंट सुरेन्द्र, महेश, तेजपाल और साहब सिंह द्वारा किया गया है। बताया कि गांव का ही प्रवेश व परिषद गुरुवार की शाम उसके ईंट भट्ठे पर पहुंचे और ईंट भट्ठे के मुनीम को ईंट भट्ठा ध्वस्त करने और जान से मारने की धमकी दी। बताया कि आरोपियों से न तो कोई एग्रीमेन्ट हुआ है और न ही उनकी जमीन पर मेरा ईंट भट्ठा है। बताया कि दो आरोपी बदमाश है, जो जोर जबरदस्ती करके रंगदारी वसूलना चाहते ...