देहरादून, नवम्बर 27 -- देहरादून। मूल निवास भू-कानून संघर्ष समिति ने वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी दिवाकर भट्ट के निधन पर राजकीय शोक घोषित नहीं होने पर दुख जताया है। समिति के संस्थापक संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि जिस व्यक्ति की वजह से उत्तराखंड में मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक बने, आखिर में उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि दिवाकर भट्ट के जीवन पर एक फिल्म बने, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके संघर्ष, त्याग और राज्य निर्माण में निभाई गई उनकी ऐतिहासिक भूमिका को जान सकें। उन्होंने कहा कि इसके लिए समिति स्थानीय फिल्म कलाकारों, निर्देशकों से बात करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...