शामली, दिसम्बर 29 -- केन्द्रीय एवं उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कारखानों में भट्टी एवं बॉयलर पर ऑनलाइन कंटीन्यूअस एमिशन मॉनिटरिंग सिस्टम (ओसीईएमएस) अनिवार्य किए जाने को लेकर सोमवार को जिले के उद्यमियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों पर विस्तार से चर्चा की गई। सोमवार को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने की। बैठक में ओसीईएमएस की अनिवार्यता, स्थापना प्रक्रिया, संचालन एवं अनुपालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने बताया कि बैठक का उद्देश्य जनपद के उद्योगों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशों की स्पष्ट जानकारी देना तथा ओसीईएमएस से संबंधित तकनीकी, संचालनात्मक एवं अनुपालन संबंधी विषयों प...