जहानाबाद, जनवरी 28 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। फरार अभियुक्तों एवं शराब के धंधेबाजों को पकड़ने के लिए की जा रही छापेमारी के क्रम में पिछले चौबीस घंटे के भीतर विभिन्न थाना क्षेत्र से 10 लोग गिरफ्तार किए गए जिसमें एक गैरजमानतीय वारंटी शामिल हैं। इस दौरान पुलिस ने करीब 690 किलो जावा महुआ विनष्ट किया। एक भट्ठी तोड़ी। निर्मित शराब भी जप्त की गई। आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि नगर थाने की पुलिस ने बुधवार को शहर के अंबेदकर नगर मोहल्ला के निवासी साबिर डोम की गिरफ्तारी की गयी। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध कोर्ट से गैरजमानतीय वारंट निर्गत था। वह फरार चल रहा था। गुप्त सूचना पर उसे पकड़ा गया। नगर थाने की ही पुलिस ने एक मामले के आरोपित सुनील मांझी की गिरफ्तारी की। वह बभना के रहने वाले हैं। इसके पूर्व घोसी थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात तक सैदपुर गांव के...