मैनपुरी, जून 1 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खुटेना में शराब की भट्टी चलाकर अवैध शराब तैयार कर रहे एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान मौके से 45 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। 100 लीटर लहन भी मिला जिसे नष्ट किया गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और उसे जेल भेज दिया गया है। कुरावली कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ग्राम खुटेना पहुंची। जहां ग्रामवासी लाखन सिंह पुत्र साधौ सिंह को अवैध शराब की भट्टी का संचालन करते हुए पकड़ा गया। मौके पर चल रही भट्टी को नष्ट किया गया और 100 लीटर लहन फैला दिया गया। बरामद की गई 45 लीटर कच्ची शराब को सीज किया गया है। आरोपी लंबे समय से कच्ची शराब बनाकर बेचने का धंधा करता है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया ...