समस्तीपुर, अगस्त 10 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत भट्टी चौक से भगवानपुर पकड़ी जाने वाली सड़क जगह जगह से टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गई है। लोगों का बताना है कि इसी वर्ष उक्त सड़क का पक्कीकरण का कार्य कराया गया था परंतु बारिश के कारण जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर जल जमाव होने एवं बड़ी गाड़ी की आवाजाही होने के कारण सड़क जगह जगह से टूटकर गड्ढ़े में तब्दील हो गई। बरसात के दिनों में उक्त सड़क पर कई जगहों पर गड्ढे बन जाने के कारण लोगों को पता नहीं चल पाता है कि यह सड़क है गड्ढा और लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। जर्जर सड़क के कारण आम लोगों सहित राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि स्थल निरीक्षण के उपरांत आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सूचित किया जाएगा।

हिंदी हिन्...