मुजफ्फर नगर, जुलाई 7 -- ईंट भट्ठों पर पथेर का काम करने वाले मजदूरों ने डीएम कार्यालय पर पहुंचकर घोषित मजदूरी दर से भुगतान दिलाए जाने की मांग करते हुए अधिनस्थ अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सोमवार को डीएम कार्यालय पर पहुंचे ग्राम बुड़ीनाकलां के मजदूरों ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र में स्थित कई ब्रिक्स फील्ड के यहां ईंट पथाई का काम फरवरी से जून माह तक किया। भट्टा स्वामी सरकार द्वारा घोषित मजदूरी का भुगतान नहीं दिया जा रहा है। भट्टा स्वामी ने जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए भगा दिया। मजदूरों ने भट्टा स्वामियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए घोषित मजदूरी दर से भुगतान दिलाया जाए। ज्ञापन देने वालो में सोमबीर, सुधीर, रेणू, रोहताश, रोकी, अश्वनी, हकीकत, अर्जुन, महक सिंह, सहेन्द्र, श्याम कुमार, गजेंद्र, विनोद, सुशील, सुरेश आदि मौजूद रहे।

हिंदी...