ग्रेटर नोएडा, नवम्बर 30 -- केंद्रीय राज्य मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा के दनकौर स्थित किसान आदर्श इंटर कॉलेज में इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि भट्टा-पारसौल में किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे कानूनी प्रक्रिया से वापस होंगे। वर्ष 2011 में भट्टा-पारसौल में भूमि अधिग्रहण मामले में आंदोलन हुआ था। इस दौरान हुई हिंसक झड़पों में दो पुलिसकर्मी और दो किसानों की मौत हो गई थी। इसी मामले में किसान लगातार दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग करते आ रहे हैं। अब केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि किसानों पर दर्ज हुए मुकदमे सिर्फ मेरे कहने से नहीं, बल्कि कानूनी प्रक्रिया से वापस होंगे। इस दौरान उन्होंने स्वस्थ समाज और देश के विकास के लिए बच्चों और युवाओं को बेहतर संस...