हाजीपुर, जनवरी 20 -- गोरौल । संवाद सूत्र कई दिनों से बंद पड़े उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटौलिया को प्राथमिक विद्यालय चकव्यास में टैग करने के बाद कुछ छात्र-छात्राएं चकव्यास विद्यालय पहुंचे। मंगलवार को 57 छात्र-छात्राएं चकव्यास विद्यालय पहुंचे और शिक्षा ग्रहण की। भटौलिया विद्यालय के शिक्षकों ने भी चकव्यास विद्यालय में पहुंचकर हाजिरी बनाई, लेकिन छोटे-छोटे बच्चों की परेशानी बढ़ गई है। प्रधानाध्यापक भटौलिया ने बताया कि टैग होने के बाद पहले दिन मंगलवार को 57 छात्र-छात्राएं चकव्यास विद्यालय पहुंचे और शिक्षा ग्रहण किया। चकव्यास के प्रधानाध्यापक प्रणव कुमार ने बताया कि टैग की सूचना मिलते ही कई छात्र-छात्राओं के अभिभावक हमारे पास आकर इस विद्यालय में अपने बच्चों का नाम लिख देने का आग्रह किए हैं। सभी को समझा-बुझाकर वापस किया गया है। अभिभावक विद्यालय बंद...