मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- मड़वन, एक संवाददाता। भटौना पंचायत में कृषि विभाग से जुड़ी योजनाओं में अनियमितता को लेकर मुखिया शिवपूजन सहनी के नेतृत्व में शुक्रवार को कई किसानों ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी को आवेदन दिया है। इसमें कृषि सलाहकार और कृषि समन्वयक पर बीज वितरण समेत विभिन्न योजनाओं में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। किसानों का कहना है कि दलहन, तेलहन तथा अन्य योजनाओं का लाभ चुनिंदा किसानों को ही दिया जा रहा है, जिससे आम किसान वंचित रह जाते हैं। किसानों के अनुसार योजनाओं की जानकारी नहीं दी जाती है और पूछने पर संबंधित कर्मी दुर्व्यवहार करते हैं। इधर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंदेश्वर पासवान ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...