जौनपुर, दिसम्बर 26 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड के भटेवरा गांव स्थित स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद साधना सिंह रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अजय कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा मछलीशहर उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने बालक व बालिकाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आज की बालिका किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि इससे आत्मविश्वास और अनुशासन भी बढ़ता है...