धनबाद, दिसम्बर 11 -- धनबाद, विशेष संवाददाता आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने आठ दिसंबर के अंक में बोले धनबाद पेज पर भटिंडा फॉल के मुद्दे को प्रकाशित किया था। खबर पर संज्ञान लेते हुए धनबाद विधायक राज सिन्हा ने भटिंडा फॉल के सौंदर्यीकरण व स्थानीय गोताखोरों के सशक्तीकरण का मुद्दा बुधवार को विधानसभा में उठाया। सदन में विधायक ने धनबाद के पर्यटन स्थल भटिंडा फॉल के सौंदर्यीकरण की मांग की। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसके व्यवस्थित विकास से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। राज्य सरकार को भी राजस्व में बढ़ोतरी होगी। विधायक ने विशेष रूप से भटिंडा फॉल एवं आसपास के गांवों के पारंपरिक गोताखोरों के लिए विशेष प्रशिक्षण, आधुनिक संसाधन की आपूर्ति और सुरक्षा उपकरणों से लैस किए जाने की आवश्यकता पर जोर...