उत्तरकाशी, जून 27 -- भटवाड़ी पीएचसी में टीकाकरण अभियान बाधित है। एएनएम के तीन सृजित पद के सापेक्ष एक भी कार्यरत नहीं है। सभी तीनों एएनएम को जिला मुख्यालय में अटैच किया गया है। इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भटवाड़ी अस्पताल में निर्धारित समय पर गर्भवती महिलाएं और नवजात शिशु को टीकाकरण के लिए लाया जाता है, लेकिन एएनएम की तैनाती नहीं होने के कारण बिना टीका लगाए वापस लौट रहे। इस सुविधा के लिए उन्हें जिला मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस आवश्यक सुविधा के लिए गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को करीब 40 किमी की दूरी तय कर जिला अस्पताल पहुंचाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार वहां पर एएनएम के तीन पद सृजित हैं। इनमें से एक पांच, दूसरी ढाई और तीसरी करीब एक वर्ष से जि...