उत्तरकाशी, जून 17 -- मंगलवार को भटवाड़ी में तहसील दिवस पर अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने जनता दरबार लगाकर स्थानीय लोगों की शिकायतें और समस्याएं सुनीं। इस दौरान जनता दरबार में कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 5 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण को उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। तहसील भटवाड़ी में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नियमित रूप से बैठने, पीएमजीएसवाई की सड़कों की मरम्मत एवं प्रतिकर राजस्व संबंधी मामले, भूमि प्रतिकार, वन भूमि स्थानांतरण सम्बंधित प्रकरण कार्ड और विकास कार्यों से संबंधित शिकायतें और समस्याएं लोगों ने अपर जिलाधिकारी के सामने रखी। अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी नागरिक को अपनी समस्याओं क...