हजारीबाग, अप्रैल 9 -- चौपारण, प्रतिनिधि । भगवती मंदिर भटबिगहा में आयोजित श्री श्री 1008 पंचदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं प्रथम वार्षिक उत्सव महायज्ञ का भव्य शुभारम्भ कलश यात्रा के साथ हुआ। बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने मुख्यपुजारी के माथे पर कलश देकर यात्रा को रवाना किया। मंदिर से 1001 कन्याओं और महिलाओं का जत्था कलश लेकर निकला जो पूरे गांव से गुज़रती हुई कोयला नदी के तट तक पहुंची, जहां आज्ञाचार्य पंडित राजेश शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलभरणी का कार्य संपन्न किया गया। इससे पूर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष राजू यादव, सचिव बिनोद यादव और कोषाध्यक्ष सिकन्दर यादव में अतिथियो को भगवा वस्त्र देकर सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि यज्ञ देवता की कृपा समस्त ग्रामीणों पर बनी रहे। यज्ञ से पूरे भटबिगहा सहित आसपास के इ...